Kundali Bhagya Promo : 10 october 2024 | करण का बड़ा फैसला, शौर्य का बदला लेने की योजना! Zee TV

2024-10-10 127

ज़ी टीवी के शो कुंडली भाग्य के आगामी एपिसोड में करण को राजवीर की चिंता होने लगेगी, जबकि शौर्य बदला लेने की योजना बना रहा है। करण ने शौर्य से अपना व्यवसाय न देने का फैसला किया और राजवीर को सब कुछ देने का निर्णय लिया, जिससे निधि हैरान हो जाती है। शौर्य इस फैसले से बहुत परेशान है और शराब पीकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करता है। वह सनी को बताता है कि करण ने सारी संपत्ति राजवीर को दे दी है, जबकि वह लूथरा परिवार का बेटा है। शौर्य अब राजवीर, पालकी और प्रीता से बदला लेने की कसम खाता है। दूसरी ओर, करण चिंतित है क्योंकि शौर्य और राजवीर दोनों ही व्यवसाय संभालने में असमर्थ हैं, लेकिन निधि शौर्य का समर्थन करने का फैसला करती है। #kundalibhagyapromo #kundalibhagya #zeetv #manoranjannews #rajveer #palki #preeta

Videos similaires